नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- IPO News: देश की दिग्गज सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चर कंपनी Emmvee Photovoltaic Power ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 206 रुपये से 217 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का आईपीओ 11 नवंबर को खुल जाएगा। रिटेल निवेशकों के पास 13 नवंबर तक दांव लगाना होगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 2900 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 9.88 करोड़ शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए 3.48 करोड़ शेयर जारी करेगी।क्या है लॉट साइज रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी 69 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को 14973 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर 2025 को संभव है। कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 18 नवंबर प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- क्या लद गए हैं डिफेंस स्टॉक के अच्छे दिन? 2 दि...