औरैया, दिसम्बर 8 -- जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जूम मीटिंग के दौरान विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने 11 दिसंबर 2025 को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन, पात्रता जांच और आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया आज ही हर हाल में पूरी कर संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए ताकि विवाह कार्यक्रम भव्य व सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों से प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन आज ही पूरा करें। सत्यापित आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि वर-वधू की संख्या के अनुसार मंच, व्यवस्था, भोजन...