गिरडीह, फरवरी 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत मानजोरी में 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे हुए हैं। महायज्ञ को लेकर सोमवार को मानजोरी स्थित बाबा वंशा महादेव शिव मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के साथ ही विश्व कल्याणार्थ हेतु 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा। यज्ञ समिति ने इसकी जानकारी दी है। कहा कि गाजे-बाजे और झंडे-पताके साथ श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल होगें। कलश यात्रा में 1100 कन्या कुंआरी और महिलायें भाग लेगी। यज्ञ समिति के द्वारा मंगल कलश तैयार कर लिया गया है। कलश यात्रा शिव मंदिर से निकलकर खंडोली जलाशय तक जाएगी। इसके पूर्व लगभग सात किलोमीटर तक माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया जाएगा। महायज्ञ को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए रोशनी का व्यापक प्रबंध किया गया है और भ...