सहरसा, मई 31 -- सत्तर कटैया। बिहरा थाना क्षेत्र के नन्दलाली गांव से ग्यारह दिन पूर्व लापता हुये बच्चा का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित पिता तारकेश्वर राम ने बताया कि 20 नवम्बर की सुबह में ही मेरा आठ वर्षीय पुत्र मिथलेश मोबाइल जेब में लेकर घर से साइकिल लेकर निकला था। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिला। परिवार के लोगों ने बताया कि इस बात की सूचना पुलिस को भी उस समय दी गई थी। घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी जब वह बच्चा नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने अपहरण की आशंका जताई और बिहरा थाना पुलिस से अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग की। पीड़ित पिता के आवेदन पर अज्ञात लोगों द्वारा बच्चे के अपहरण किये जाने का रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बत...