औरैया, नवम्बर 11 -- जनपद में एक नवंबर से धान खरीद का अभियान शुरू हो गया, लेकिन 11 दिन बीतने के बावजूद खरीद की रफ्तार बेहद धीमी है। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर मंडी समिति परिसर में औरैया मंडी प्रथम और औरैया मंडी द्वितीय नामक दो खरीद केंद्र संचालित किए गए हैं। बावजूद इसके अब तक केवल 138 क्विंटल 80 किलो धान की ही खरीद हो सकी है। प्रशासन और विपणन विभाग दोनों ही इस सुस्ती से चिंतित हैं। मंगलवार को खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने पर यह भी देखा गया कि किसानों की आमद बहुत कम है। जिन किसानों ने धान लेकर पहुंचा, उनका अनाज सबसे पहले पावर डस्टर मशीन से छाना गया, ताकि मिट्टी व भूसी हट सके। इसके बाद नमी मापक यंत्र से धान की नमी मापी गई। नमी सीमा से अधिक होने पर धान वापस लौटा दिया गया। किसानों का कहना है कि मंडी समिति में आढ़तियों को धा...