हरदोई, सितम्बर 5 -- हरदोई। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पीड़ित 11 दिनों से भटक रहा है पर अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। टड़ियावां थानाक्षेत्र बर्रा सराय निवासी राममूर्ति की पत्नी शांति देवी ने बताया 26 अगस्त को उनके घर से चोरों ने सोने के आभूषण पार कर दिए थे। थाने पर पुलिस को सूचना दी। इसकी थाने पर रसीद भी नहीं दी गई। मांगने पर भी नहीं दिया। उसके बाद से रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित दर-दर भटक रहा है। अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि मामले में जांच की गई है, तो पता चला है कि यह घर पिछले छह वर्षों से बंद पड़ा रहता है। वह बाहर रहते हैं। चोरी का मामला संदिग्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...