भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक पानी टंकी के समीप रहने वाले प्रशांत कुमार ने अपने पिता अखिलेश्वरी प्रसाद झा (75) के लापता होने की शिकायत विगत 10 सितंबर को की थी। इशाकचक थाना ने उनकी खोजबीन शुरू की, पर इसके बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने मामले में 14 सितंबर को अपहरण का केस दर्ज कर लिया। मगर घटना के 11 दिन बीतने के बाद अब तक वृद्ध का कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों का कहना है कि पुलिस के साथ-साथ वे लोग भी अपनी ओर से खोजबीन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...