चतरा, मई 22 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। सिमरिया के राजस्व विभाग और पुलिस की सयुंक्त अभियान में मंगलवार और बुधवार को 11 ट्रैक्टर बालू जब्त किया गया है। इस संबंध के सिमरिया के सीओ गौरव कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को बुधवार को चलाए गए अभियान के दौरान अवैध रूप से ढोये जा रहे 11 ट्रैक्टर बालू को जप्त किया गया है। ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ एफआईआर का भी आदेश दिया गया है। ट्रैक्टर चालक रात के अंधेरे में बालू की ढुलाई करते हैं, और मुहमांगी कीमतों पर बालू बेचते हैं। यह अभियान लगातार चलाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...