प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि यानि 11 जून को शाम सात बजे गुरु ग्रह पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएंगे। गुरु के अस्त होने के साथ ही सभी मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। सूर्य के दक्षिणायन होने से चातुर्मास भी शुरू हो जाएगा। फिर छह महीने तक शादी ब्याह जैसे कार्य नहीं होंगे। छह जुलाई को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी। इसी दिन देवगुरु भगवान विष्णु शयन मुद्रा में चले जाएंगे। एक नवंबर को देवउठनी एकादशी पर भगवान जागृत होंगे। इसके बाद 21 नवंबर से शुरू होकर मांगलिक कार्य 15 दिसंबर तक चलते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...