प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति की ओर से 11 जून को भव्यता के साथ भगवान जगन्नाथ की विश्राम यात्रा निकाली जाएगी। संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि गर्मी से राहत देने के लिए भगवान को त्रिवेणी के जल से सांकेतिक स्नान कराया जाएगा। यात्रा शाम पांच बजे काशी राजनगर स्थित भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर से प्रस्थान करेगी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...