टिहरी, जुलाई 8 -- उत्तराखंड मुक्त विवि की स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक/सेमेस्टर सत्र 2025 की परीक्षा 11 जुलाई से 3 सितंबर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा समन्वयक प्रो.डीपीएस भंडारी ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में विभिन्न विषयों के लिए कुल 1405 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होगे। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तृतीय पाली,स्नातक द्वितीय की परीक्षा द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी। जबकि स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं विश्वविद्यालय समय सारणी के अनुसार की जाएगी। बताया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र विवि की आधिकारिक वेबसाइट-www.uou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...