मधेपुरा, जुलाई 4 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता बाबा नगरी सिंहेश्वर में 11 जुलाई से शुरू होने वाला राजकीय श्रावणी मेला एक माह तक चलेगा। मेले की शुरुआत में अब सिर्फ सात दिन बचे हैं। जिला प्रशासन, मंदिर न्यास समिति और स्थानीय प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है। ::मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में रहेगी पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था :: मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। हर बिजली पोल पर एलईडी लाइट लगाई गई है। धर्मशालाओं में पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था की गई है। रात में महादेव मंदिर की छटा देखने लायक होगी। सिंहेश्वर हर दिशा से आने वाली गाड़ियों से जुड़ा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। ::रविवार...