फरीदाबाद, जून 27 -- नूंह। सिविल सर्जन डा. सर्वजीत सिंह थापर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 27 जून से 24 जुलाई 2025 तक विशेष जनजातियता एवं सेवा प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर 11 जुलाई तक प्रत्येक पीएससी, सीएचसी व मेडिकल कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। मांडीखेड़ा अस्पताल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम आदि को इस बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें परिवार कल्याण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाना, परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी देना और समाज को छोटे परिवार- सुखी परिवार की अवधारणा से जोड़ना है। --- निशुल्क ...