बदायूं, जुलाई 9 -- बदायूं, संवाददाता। आषाढ़ पूर्णिमा 10 जुलाई को है और 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जायेगा। सावन के पहले सोमवार को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूर्ट डायवर्जन प्लान तैयार कर दिया है। शुक्रवार से सोमवार हर बार रूट डायर्वजन प्लान रहेगा। जिसके तहत जनपद के वाहन गुजरेंगे। जनपद में आने और जाने वाले वाहनों को रूट डायवर्जन के अनुसार ही पुलिस संचालन करायेगी। मंगलवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में ट्रैफिक विभाग ने रूट डार्यवजन लागू कर दिया है। सालन महीने में भारी/मध्यम/ हल्के वाहन का यातायात डाइवर्जन को लेकर मार्ग व्यवस्था व ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। जिसमें 11 जुलाई को सावन के महीने में पहली बार रूट डावर्जन होगा। 11 जुलाई को रात आठ बजे से रूट डार्यवजन लागू होगा और सोमवार 14 जुलाई की रात आठ बजे तक रहेगा। इसी तरह ह...