दरभंगा, दिसम्बर 19 -- दरभंगा। कुहासे के कारण दूरगामी ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है। दरभंगा जंक्शन के पूछताछ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली 2570 क्लोन एक्सप्रेस के निर्धारित समय सुबह 10 बजे की जगह 11 घंटे विलंब से दरभंगा पहुंचने की जानकारी मिली। नई दिल्ली से ही आने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के निर्धारित समय शाम 6:18 की जगह चार घंटे विलम्ब से दरभंगा आने की सूचना दी जा रही थी। ठंड में गरीबों को उजाड़ने पर लगे रोक दरभंगा। भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले जिला मुख्यालय में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू किया गया है। वे ठंड में बिना पुनर्वास के गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने सहित कई मांग कर रहे हैं। धरने का नेतृत्व प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह, नंदलाल ठाकुर, हरि पासवान, प्रवीण यादव, क...