बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- शहर के बहलीमपुरा बिजलीघर क्षेत्र में सोमवार को बिजली सप्लाई ठप होने से आमजन की मुश्किलें बढ़ गईं। तड़के से ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जो शाम करीब साढ़े तीन बजे तक ठप रही। करीब 11 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप होने से उपभोक्ता परेशान नजर आए। सोमवार तड़के करीब चार बजे दोस्तपुर और नहर क्षेत्र सहित तीन स्थानों पर इंसुलेटर में खराबी आ गई। इसके चलते पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। तकनीकी खामी के कारण सप्लाई अचानक ठप होने से लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। सुबह के समय बिजली न होने से स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली ठप होने के साथ ही ठंड और अंधेरे ने मुश्किलें और बढ़ा दीं। बिजली गुल होने के बाद उपभोक्ता लगातार बिजलीघर पर फोन कर आपूर्ति की जानकारी लेते रहे, लेकिन ...