सहरसा, अगस्त 8 -- सौरबाजार। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने दो व्यक्ति को दो अलग-अलग मामले में गिरफ्तार कर निर्णय के हिरासत में भेज दिया है मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि गम्हरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी प्रदीप यादव के पुत्र राहुल कुमार को 11 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया तो वही सलखुआ थाना क्षेत्र के मूसहरनियां गांव निवासी सुनील पासवान के पुत्र राकेश पासवान को शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्याय की हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि राहुल कुमार को 11 ग्राम हीरोइन के साथ एवं राकेश पासवान को शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिसके ऊपर विधि सम्मत कानून कार्रवाई करते हुए न्याय की हिरा...