गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन शनिवार को किया जायेगा। कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि राज्यभिषेक शाम सात बजे हरिशंकरी मोहल्ले के पास स्थित श्रीराम चबूतरा के पास होगा। इस दौरान आतिशबाजी के साथ हवन पूजन भी होगा। कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत मुख्य अतिथि होंगी। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी रविश गुप्ता होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...