उन्नाव, दिसम्बर 6 -- बीघापुर। 11 दिसंबर पौष माह के प्रथम बृहस्पति से प्रारंभ होने वाले तकिया मेले की लेकर तैयारिया जोरों पर चल रही है। मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा परंपरागत रूप से मोहब्बत शाह बाबा की मजार पर चादरपोशी तथा सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा। तहसील प्रशासन की ओर से मंदिर व मजार सहित मुख्य द्वार की रंगाई पुताई कराई जाती रही है। किंतु इस वर्ष बाबा मोहब्बत शाह की मजार और उनके गेट की मात्र पुताई कराई गई है। वही मंदिर व बाबा मोहम्मद शाह के बाउंड्री वॉल तथा मुख्य द्वार की रंगाई पुताई व रंग रोशन नहीं कराया गया है। बाबा मोहब्बत शाह तकिया मेला के गादीधार गुलाम हुसैन बताते हैं कि मंदिर व बाबा की दरगाह का रंग रोशन करने की नैतिक जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होती है और उसी के द्वारा कराई जाती ...