कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईएस) 11 दिसंबर को आरोग्य मंथन का आयोजन कर रहा है। बीमित कर्मचारियों की सुविधा के लिए माइक्रोसाइट लॉन्च की जाएगी। इसकी खासियत है कि इसमें क्यूआर कोड होगा, जिसे स्कैन कर बीमित कर्मचारी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। यह जानकारी ईएसआईएस की निदेशक सौम्या पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर होंगे। आरोग्य शक्ति मिशन का शुभारंभ और आरोग्य संकल्प पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम एचबीटीयू के शताब्दी हॉल में सुबह 10:30 बजे से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...