बस्ती, अप्रैल 28 -- साऊंघाट। रुधौली थाना क्षेत्र के पड़िया-हनुमानगंज मार्ग के भीटा खुर्द पड़ाव के पास रविवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे 11 केवी पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल के कई टुकड़े हो गए और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार बालिका सहित पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। रुधौली थाना क्षेत्र के केरौना गांव निवासी राकेश पुत्र राम आशीष को रिसीव करने के लिए बस्ती रेलवे स्टेशन गए थे। हिमाचल प्रदेश में रह रहे राकेश के भाई अवधेश, भाभी गुड़िया व भतीजी आध्या को साथ लेकर बोलेरो से घर वापस लौट रहे थे। गाड़ी सुकरौली गांव के शिवशंकर चला रहे थे। गाड़ी जब भीटा खुर्द पड़ाव के पास पहुंची, उसी समय चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी पूरी रफ्तार...