सोनभद्र, दिसम्बर 25 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत औड़ी-सिंगरौली हाइवे-39 की पटरी पर खड़े एक बल्कर पर अचानक 11 केवी का तार टूट कर गिर गया। इसके कारण बल्कर के टायर में आग लग गयी जो देखते ही देखते विकराल रूप ले गयी। बाहर खडा बल्कर का चालक और खलासी समेत तमाम राहगीरों में घटना से आफरातफरी मच गयी। लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत थी कि इस दौरान चालक और खलासी के वाहन के भीतर न होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना के कारण रेलवे और दुल्लापाथर की बिजली गुल हो गयी जिसे सुबह दस बजे बहाल किया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...