जमुई, जून 5 -- झाझा, नगर संवाददाता। झाझा में बुधवार को 11 केवीए की लटकती हुई बिजली तार के करंट से एक गरीब चरवाहा बच्ची घायल हो गई। औरैया काली मंदिर के समीप जमीन से मात्र 5 फीट पर झूली हुई तार के संपर्क में आई बच्ची गरीब चरवाहा छटंकी यादव की बेटी 11 वर्षीय सोनम कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। रजलाकला पंचायत के औरैया गांव की रहने वाली बकरी चराने के दौरान 11 किलोवाट तार की चपेट में आने से बच्ची झुलस गई। जानकारी अनुसार प्राइवेट क्लीनिक में बच्ची का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 11000 की तार की पोल की स्थिति भी जर्जर है। जमीन से मात्र 5 फीट की दूरी पर 11000 की तार झूलती हुई नजर आई। ग्रामीणों ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से और कई बार बिजली ऑफिस भी जाकर इसकी सूचना विभाग को दिए लेकिन विभाग इस पर लापरवाही बरते हुए है और परिणाम यह घटना जिस...