चंदौली, मार्च 7 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के पथरहवा माइनर पुरूषोत्तमपुर रघुनाथपुर के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल से 11 किलो 810 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो लोगों को पकड़ा है। जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कि बताया कि भालू बूढ़न बिहार से गांजा खरीद कर मीरजापुर बस स्टैंड पर ले जाकर एक व्यक्ति ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के नाम शान्ता निवासी पीतपुर थाना चकिया व राजनाथ पीतपुर थाना चकिया बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई अभिनव गुप्ता, गंगाधर मौर्य, दया शंकर सिंह पटेल सहित पुलिस के जवान ...