प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए शुक्रवार को सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी 4713 बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक प्रपत्र जमा नहीं किए हैं, वो आज ही अब जमा कर दें। यह मौका चूकने के बाद 16 तारीख को प्रकाशित होने वाले आलेख्य में नाम नहीं आएगा। अच्छी बात यह है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुछ ऐसे स्थान बना दिए गए हैं, जहां केंद्रीयकृत व्यवस्था होगी। यानी इस एक जगह जाने पर क्षेत्र के सभी बूथों के मतदाता वहां पर ही अपना प्रपत्र जमा कर सकते हैं। अधिकारियों की सबसे बड़ी चिंता इस वक्त शहरी क्षेत्र के तीनों विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां पर लाख प्रयास के बाद भी सुधार नहीं दिख रहा है। महज इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 50 फीसदी से अधिक डिजिटाइजेशन...