बगहा, फरवरी 15 -- बेतिया। जिले के अलग अलग प्रखंडों में छापेमारी के दौरान लगभग 11 कार्टून व 88 लीटर शराब बरामद किया गया। इस दौरान बगहा में एक कार व मझौलिया में पल्सर बाइक को जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान कई शराब कारोबारी फरार हो गए लेकिन आधा दर्जन से अधिक शराब कारोबारिंयों को अलग अलग प्रखंडों से गिरफतार किया गया। मझौलिया से एक, नरकटियागंज से एक,श्रीनगर से एक व नौतन से चार शराब करोबारियों को गिरफतार किया गया। ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप का माहौल बना रहा। बगहा में सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से एक कार में छुपा कर बिहार में लाई जा रही 11 कार्टून अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब का खेप बिहार की सीमा में लाने की सूचना मिली। चंडी स्थान मलपुरवा चौक स...