उन्नाव, नवम्बर 15 -- अचलगंज। थाने में खड़े कंडम वाहनों की शनिवार को नीलामी की गई। इसमें लावारिस व सीज 11 वाहनों की 93 हजार में नीलामी हुई। जिनमें एक लोडर, दो विक्रम, एक स्कूटी, सात बाइक थीं। सीओ बीघापुर, नायब तहसीलदार सदर व तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष की मौजूदगी शनिवार को नीलामी प्रक्रिया ाुरु हुई। जिसमें छह बोली लगाने वालों के बीच चार राउंड बोली लगवाई गई। इसके बाद 93 हजार रुपये की बोली मंजूर हुई। यह बोली शहर के डरियन टोला निवासी मंजूर आलम पुत्र नसरत अली ने लगाई थी। 93 हजार रुपये जमा करने के बाद सभी 11 वाहन मंजूर को सुपुर्द कर दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...