लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- महाकुंभ और शिवरात्रि के पावन अवसर पर संगम स्नान कराने को संचालित दोनों कुंभ स्पेशल घंटो लेट रही। पांचवें और आखिरी फेरे में एक ट्रेन साढ़े 11 घंटे और दूसरी साढ़े पांच घंटे लेट रही। रेलवे ने काठगोदाम बाया मैलानी लखीमपुर से झुंसी और कासगंज से बाया मैलानी लखीमपुर होते हुए झुंसी के लिए पांच फेरों के लिए कुंभ स्पेशल संचालित की। पाचवे और आखिरी फेरे में दोनों ट्रेने अपने तय समय से झुंसी से चलकर लखीमपुर घंटो लेट पहुंची। कुंभ स्पेशल ट्रेन संख्या 05313 अपने तय समय सुबह 10.28 की जगह दोपहर बाद 3.46 बजे पहुंची। वहीं दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन संख्या 05311 झुंसी से चलकर लखीमपुर स्टेशन अपने तय समय सुबह 4.13 की जगह दोपहर करीब तीन बजे पहुंची। इसमें से एक ट्रेन साढ़े पांच घंटे वहीं दूसरी ट्रेन करीब साढ़े 11 घंटे लेट रही।

हिंदी हिन्दुस्तान...