गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहां में 11 एकड़ में की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। रामनगर करजहां में शैलेन्द्र पासवान, रामानन्द निषाद व अन्य, रामऔतार चौरसिया व अन्य व उदय राय की ओर से की गई अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए के प्रभारी विशेष कार्यधिकारी प्रखर उत्तम के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता संजीव तिवारी, ज्योति राय एवं प्रवर्तन दल कार्रवाई में शामिल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...