रिषिकेष, दिसम्बर 3 -- बार एसोसिएश्न ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव 19 दिसंबर को होंगे, जिसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। बुधवार को अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 11 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। बुधवार को तहसील परिसर में बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्रों की बिक्री शुरू हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को प्रात 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक मतदान होने हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए अजय वर्मा, उपाध्यक्ष के लिए सुरेश सिंह नेगी, महासचिव के लिए शैलेंद्र चौहान, अतुल यादव, सुनीता शर्मा, सहसचिव के लिए कृष्णा पांडे, मीनाक्षी नेगी, कोषाध्यक्ष के लिए आरती मित्तल, रघुवीर सिंह रावत, ऑडिटर पद के लिए हरीश कुमार आजाद, पुस्त...