पलामू, जनवरी 28 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला चौकीदार बहाली में प्रक्रिया में धांधली करने वाले 11 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी की जाएगी। इसके लिए कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद को प्राधिकृत नियुक्त किया गया है। विक्रम आनंद ने हालांकि बताया कि अभी तक उन्हे पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होते आगे की कार्रवाई की जाएगी। पलामू जिला में चौकीदार बहाली में गड़बड़ी की शिकायत होने पर उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई गई थी। जांचोपरांत टीम ने 25 जनवरी को रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार बहाली प्रक्रिया में आठ अभ्यर्थी ने दौड़ में दूसरे को दौड़ाया। दो अभ्यर्थी आधे दौड़ के बाद बाहर हो गया था। इसके अलावा एक अभ्यर्थी वीडियो जांच में शामिल नहीं हुआ है। गड़बड़ी करने वाले सभी अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी करने की आदेश जारी कर दिया गया है।...