मुंगेर, अप्रैल 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र- 2024-26 एवं द्वितीय वर्ष शैक्षणिक सत्र-2023-25 परीक्षा 2025 को लेकर परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जारी कर दी है। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 11.4.25 से 16.4.25 तक आनलाइन माध्यम से परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे। साथ ही विलंब शुल्क 500 रुपए अतिरिक्त के साथ 17.4.25 से 19.4.25 तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से अपने अपने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराते हुए आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा शुल्क 1000 रुपए निर्धारित हैं। साथ ही समय पर परीक्षा प्रपत्र नहीं जमा करने पर विलंब शुल्क 500 रुपए अत...