बगहा, जुलाई 14 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। हत्या, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट, शराब माफिया, भू माफियाओं के चल-अचल संपति को कुर्क करने के लिए बेतिया पुलिस ने महाकुर्की अभियान शुरू किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि जघन्य कांडों में वांछित अपराधी जन्हिोंने न्यायालय में आत्मसम्पर्ण नहीं किया है। उनकी चल-अचल संपति को कुर्क करने के लिए महाकुर्की अभियान शुरू किया गया है। इश्तेहार भी चिपकाया जा रहा है। पिछले दो दिनों से अभियान चलाकर फरार अपराधियों की संपति को कुर्क किया जा रहा है। पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी अभिराम सिंह ने बताया कि पूरे जिले में कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत हत्या, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट, शराब माफिया, भू माफिया व कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। ऐसे मामलों के अप...