मऊ, अगस्त 6 -- मऊ। उप कृषि निर्देशक सतेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जनपद के जो किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर कृषि यंत्रों को लेने के लिए बुकिंग किया है, उनका चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष आठ अगस्त की सुबह 11 बजे कृषि भवन के सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। बुकिंग करने वाले किसानों की अनुपस्थिति में उपस्थित कृषकों एवं समिति के द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...