अल्मोड़ा, अक्टूबर 7 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के जिन छात्र-छात्राओं प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं किया है। इस कारण उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका है। अब छात्र-छात्राओं को शुल्क जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है। छात्र-छात्राएं 11 अक्तूबर तक प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। विवि ने सभी छात्रों से अंतिम तिथि से पहले प्रवेश शुल्क जमा कर लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...