शामली, जून 22 -- नगर के सिटी गार्डन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रातः काल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया। इस अवसर पर योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित योग गुरु विशाल शर्मा ने नगर के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रातःकालीन अनुलोम विलोम प्राणायाम कपाल भाती सहित विभिन्न योग अभ्यास कराये गए । पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से योग करने के लिए हमें प्रेरित किया योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। योग के माध्यम से हम न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रह सकते हैं। योग अनेक बीम...