दरभंगा, अगस्त 5 -- पंडौल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट स्तर पर शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सुविधा उन विद्यार्थियों के लिए है जो अब तक किसी भी चयन सूची में चयनित नहीं हुए हैं। जिन्होंने अभी तक आवेदन ही नहीं किया है या चयन के बावजूद नामांकन नहीं लिया है। बिहार बोर्ड की ओर से तीन चरणों में नामांकन सूची जारी करने के बाद अब रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन की सुविधा दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...