प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थाना के महुआरी गांव में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने 11वीं कक्षा के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। उसे परिजनों ने स्कूल न जाने के लिए डांटा था। रेलवे ट्रैक पर लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग में मिली कॉपी और कागजात से उसकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। औद्योगिक क्षेत्र थाना के भरौहां नीबी गांव में रहने वाले गंगादीन के चार बेटों में सबसे छोटा 18 वर्षीय अमित कुमार औद्योगिक क्षेत्र के स्वामी विवेक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। परिजन के मुताबिक अमित का पढ़ाई में कम मन लगता था। जिससे उसे आए दिन कॉलेज न जाने के लिए डांटा जाता था। गुरुवार सुबह भी वह स्कूल जाने में आनाकानी कर रहा था। जिसके लिए उसे डांट पड़ी थी। अमित घर...