बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- नगला शेखू गांव निवासी बृजपाल ने बताया कि उनका बेटा चिराग एक निजी स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ता है। खुर्जा की न्यू शिवुपरी कॉलोनी में वह कोचिंग पढ़ता है। शनिवार रात आठ बजे वह कोचिंग पढ़कर अपने घर आ रहा था। तभी कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते उसको घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने चिराग को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि हाथों में लोहे के पंच और तमंचे की बट से उसके सिर पर हमला किया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने बीच बचाव कराया। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...