मऊ, अगस्त 30 -- मधुबन। थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा की छात्रा के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसी स्कूल का पूर्व छात्र युवती को अपने साथ भगा ले गया है। इस संबंध में छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक और उसकी मां को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार छात्रा 20 अगस्त को विद्यालय गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद परिजनों को पता चला कि सिसवा बखरिया निवासी राम सरीख चौहान उसे अपने साथ ले गया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि युवक की मां उर्मिला देवी ने भी इस मामले में मदद की। छात्रा अपने साथ घर से करीब 40 हजार रूपये नकद भी ले गई है। परिजनों को आशंका है कि उसकी जान को खतरा हो सकता है। छात्रा की मां ने पुलिस से शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि...