सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- सीतामढ़ी। जिले के उच्च माध्यमिक स्कूलों में सोमवार को 11वीं कक्षा के विधार्थियों का अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित परीक्षा में 11वीं कक्षा के तकरीबन 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बिहार बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में इंटरमीडिएट विज्ञान 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का फिजिक्स, वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों का एंटरप्रेन्योरशिप तथा कला संकाय के विद्यार्थियों का फिलॉसफी की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। वही द्वितीय पाली में केमिस्ट्री, अकाउंटेंट्स व पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा संचालित हुई। स्कूलों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई है। डीईओ कार्यालय के परीक्षा संभाग प्रभारी संजीव कुम...