संभल, दिसम्बर 4 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के एक मोहल्ला में बुधवार शाम कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक किशोरी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब परिजन कमरे में पहुंचे और छात्रा को फंदे पर लटका देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वे तुरंत उसे नीचे ले आए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई या पुलिस को सूचना दिए बिना ही छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। छात्रा की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। एसएसआई संदीप बालियान ने बताया कि घटना की सूचना थाने पर नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...