भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बुनकर सेवा केन्द्र, भागलपुर ने गुरुवार को 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया। इस समारोह में राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से आए करीब 120 बुनकरों ने भाग लिया। आयोजकों ने अवसर पर बताया कि यह दिवस 7 अगस्त 1905 को शुरू हुए स्वदेशी आंदोलन की याद दिलाता है और देश की सांस्कृतिक विरासत और बुनकरों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव थे। विशेष अतिथि के रूप में, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम के प्रबंधक चंदनमणि त्रिपाठी ने बुनकरों को एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। पूर्व अध्यक्ष जावेद सालेह अंसारी, बुनकर नरेश तांती, डिजाइनर अनिरुद्ध रंजन मौजूद रहे। समारोह के दौरान नई दिल्ली के भारत मंडपम से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का सीधा प्र...