अलीगढ़, सितम्बर 14 -- दादों, संवाददाता। ब्लॉक गगींरी क्षेत्र के गांव अजवाइनढ़ेर में 11केवी विद्युत लाइन को गांव के अंदर से हटवाने के लिए ग्रामीणों ने बिजली के तार पकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। समाजसेवी सत्यवीर यादव ने बताया कि ग्यारह हजार विद्युत लाइन से अभी कुछ दिन पूर्व महिला की मौत हुई। बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आज तक गांव से विद्युत लाइन नहीं हटाई गई। ग्रामीणों ने विद्युत लाइन हटवाने की मांग को लेकर केविल डलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया यदि समय रहते गांव में विद्युत लाइन नहीं हटाई गई तो जिलाधिकारी के यहां सभी ग्रामीण एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए समय रहते हुए विद्युत लाइन हटाकर, केवल डलवाई जाए और ग्रामीणों को न्याय मिलना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया पहले भी कई जानवर पशुओं की विद्युत लाइन से चपेट में...