जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- तेलुगू पंचांग के अनुसार, कृतिका (कार्तिक) मास के अंतिम सोमवार पर लोगों ने घरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। भगवान भोलेनाथ की पूजा और आराधना के बाद मंदिरों में दीपक जलाए गए। इसी पावन अवसर पर बिष्टूपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना और भव्य दीपोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। भगवान शिव की विधिवत पूजा पंडित संतोष कुमार और पंडित कोंडामचारुलु के वेद-मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने 11,000 दीप प्रज्वलित किए, जिससे पूरा परिसर दीपों की जगमगाहट से आलोकित हो उठा। ओम नमः शिवाय के मंत्रों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया और भक्तों ने दीप जलाकर भगवान शिव के प्रति अपनी गहन भक्ति व्...