गाजीपुर, अक्टूबर 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। 42 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को डीएलएड परीक्षा कराई गई। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर डीआईओएस प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिसर में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी। इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। इसमें 11 हजार 717 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 731 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निर्देशन में 42 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बज...