उन्नाव, जुलाई 22 -- उन्नाव, संवाददाता । त्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर कराई जाने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 जुलाई को कराई जाएगी। 26 केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा में 10848 परीक्षार्थी परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। रविवार को आरओ-एआरओ की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा सुबह पाली में 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई है। सभी केन्द्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनानी रहेगी। हर केन्द्र पर केन्द्र और वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के साथ स्टैटिक मजिस्टे्रट की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 50 फीसदी वाह्य अन्तरीक्षकों की नियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर समय-समय पर मुआयना करके सख्त...