गोपालगंज, अगस्त 7 -- - उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के जलालपुर रोड में वाहन जांच के दौरान की कार्रवाई - यूपी से कार में शराब के कार्टन लादकर चला था पकड़ा गया तस्कर, मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी खबर के साथ फोटो संख्या 67 है कैप्शन- कुचायकोट थाने के जलालपुर रोड से पकड़ी गई शराब भरी कार व तस्कर के साथ उत्पाद विभाग की टीम गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को कुचायकोट थाने के जलालपुर रोड कुर्मटोला गांव के समीप से शराब भरी एक कार जब्त की। इस दौरान टीम ने मौके से एक तस्कर की भी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार तस्कर यूपी के महाराजगंज जिले के फरेन्दा थाने के फरेन्दा बुर्जुग गांव का उमेश भारती है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया क...