जमुई, नवम्बर 21 -- खैरा । निज संवाददाता गोपालपुर पंचायत के चरघरा गांव निवासी स्वर्गीय केवल साव की पत्नी 108 वर्षीय बदामी देवी का निधन अपने निवास पर ही बुधवार की शाम में हो गई ।वे कुछ दिनों से अ स्वस्थ थी । इनके पचासी वर्षीय पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर साव अभी जीवित है । माता एवं पुत्र दोनों एक साथ अक्सर स्टेट बैंक गोपालपुर पेंशन उठाने के लिए जाते थे । माता एवं पुत्र को एक साथ पेंशन लेने के लिए आने पर पूर्व के शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह एबं बैंक के ग्राहक देखकर आश्चर्यचकित थे ।उन्होंने माता एवं पुत्र को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया था । गांव के वयोवृद्ध कहते हैं कि प्रखंड क्षेत्र में इस उम्र के पुत्र और माता होने की कहीं भी उदाहरण नहीं मिलता है मृतक महिला के घर में भरे पूरे परिवार के लोग हैं। उक्त आशय की जानकारी मृतक महिला के पौ...