सीतामढ़ी, दिसम्बर 13 -- मेजरगंज। माधोपुर एसएसबी कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर वरुण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने शुक्रवार की रात बड़ी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी नारायण कुमार सिंह के रूप में की गई। उसके पास से 108 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया गया। उक्त कार्रवाई मुख्यालय पंचायत के मलाही गांव में की गई। शनिवार को स्थानीय थाना में इंस्पेक्टर वरुण कुमार के आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई तथा गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...